सोने ने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 4 महीने का ऊपरी स्तर छू लिया। वहीं
ग्लोबल मार्केट में ये 3.5 महीने के ऊपरी स्तर पर है। हालांकि अब ऊपरी स्तर
से कुछ दबाव दिख रहा है। लेकिन इसके बावजूद कॉमैक्स पर सोना 1250 डॉलर के
ऊपर काराबार कर रहा है। दरअसल बाजार की नजर ट्रंप की पॉलिसी पर है। तस्वीर
साफ न होने की वजह से पिछले हफ्ते तेजी आई थी। लेकिन ऊपरी स्तर पर कमजोर
मांग से कीमतों पर दबाव भी है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी जारी है नायमैक्स
पर क्रूड का दाम 54 डॉलर के पार चला गया है। दरअसल ओपेक का उत्पादन कटौती
कमोबेश पूरी तरह से लागू होने के बाद आगे चलकर सप्लाई पर असर की आशंका है।
ऐसे में कीमतों को सपोर्ट मिला है।
27 फ़रवरी 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें