बिहार में मक्का की पैदावार ज्यादा होगी
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में बिहार में मक्का की पैदावार पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर प्रदेष के लिए मक्का के सौदे 1,400 से 1,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं जबकि इस समय मक्का में नमी की मात्रा 15 से 16 फीसदी की आ रही है। अभी तक केवल 5 से 7 फीसदी फसल की ही कटाई हुई है माना जा रहा है कि चालू महीने के आखिर तक दैनिक आवक का दबाव बन जायेगा।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में बिहार में मक्का की बुवाई 4.38 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में इसकी बुवाई 4.23 लाख हैक्टेयर में हुई थी। चालू रबी में मौसम फसल के लिए अनुकूल रहा है। हालांकि चालू रबी में देष में मक्का की बुवाई 14.53 लाख हैक्टेयर में हुई जबकि पिछले साल बुवाई 14.92 लाख हैक्टेयर में हुई थी। बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,200 से 1,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में मक्का के भाव 1,400 से 1,440 रुपये, दावणगिरी में 1,470 रुपये, करीमनगर 1,460 रुपये, सांगली 1,500 रुपये, जलगांव 1,420 रुपये, मुबई 1,470 रुपये और दिल्ली में 1,450 से 1,475 रुपये प्रति क्विंटल रहे।........आर एस राणा
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में बिहार में मक्का की पैदावार पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर प्रदेष के लिए मक्का के सौदे 1,400 से 1,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं जबकि इस समय मक्का में नमी की मात्रा 15 से 16 फीसदी की आ रही है। अभी तक केवल 5 से 7 फीसदी फसल की ही कटाई हुई है माना जा रहा है कि चालू महीने के आखिर तक दैनिक आवक का दबाव बन जायेगा।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में बिहार में मक्का की बुवाई 4.38 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में इसकी बुवाई 4.23 लाख हैक्टेयर में हुई थी। चालू रबी में मौसम फसल के लिए अनुकूल रहा है। हालांकि चालू रबी में देष में मक्का की बुवाई 14.53 लाख हैक्टेयर में हुई जबकि पिछले साल बुवाई 14.92 लाख हैक्टेयर में हुई थी। बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,200 से 1,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में मक्का के भाव 1,400 से 1,440 रुपये, दावणगिरी में 1,470 रुपये, करीमनगर 1,460 रुपये, सांगली 1,500 रुपये, जलगांव 1,420 रुपये, मुबई 1,470 रुपये और दिल्ली में 1,450 से 1,475 रुपये प्रति क्विंटल रहे।........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें