कुल पेज दृश्य

05 अप्रैल 2016

मेंथा तेल में तेजी की उम्मीद नहीं


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में मेंथा की बुवाई पिछले साल के लगभग बराबर ही बताई जा रही है जबकि स्थिेंटिक का उपयोग ज्यादा होने से मेंथा तेल का निर्यात कम हो रहा है। ऐसे में मेंथा तेल की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है, नई फसल तक भाव में सीमित घटबढ़ ही रहेगी। वैसे भी उत्पादक केंद्रों पर मेंथा तेल का बकाया स्टॉक अच्छा बताया जा रहा है।
उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल का भाव 989 से 990 रुपये प्रति किलो है जबकि विष्व बाजार में भाव करीब 18 डॉलर प्रति किलो हैं। चालू वित वर्ष की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान मेंथा उत्पादों का निर्यात घटकर 9,600 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 13,574 टन का निर्यात हुआ था।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: