कुल पेज दृश्य

2117459

13 अप्रैल 2016

आस्ट्रेलिया से 2,750 टन गेहूं का आयात


आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में देष में 2,750 टन गेहूं का आयात आस्ट्रेलिया से हुआ जिसका भाव 257.08 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ है। चालू महीने के सप्ताह में देष से 817.8 टन गेहूं का निर्यात किया गया जिसका औसत भाव 289.26 डॉलर प्रति टन एफओबी है जबकि मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में देष से 1,422.16 टन गेहूं का निर्यात किया गया था। भारत से इस समय यूएई, नेपाल और मलेषिया के साथ कतर गेहूं की खरीद कर रहा है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: