कुल पेज दृश्य

05 अप्रैल 2016

कोरमा और चूरी की मांग से ग्वार सीड में सुधार


आर एस राणा
नई दिल्ली। कोरमा के साथ ही चूरी में पषुआहार वालों की अच्छी मांग से ग्वार सीड की कीमतों में सुधार आया है। हालांकि निर्यात मांग कमजोर होने से भाव में एकतरफा तेजी नहीं आयेगी, लेकिन माना जा रहा है कि चालू महीने में इसकी कीमतों में और भी करीब 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने का अनुमान है। ग्वार गम में निर्यात मांग कमजोर है जिससे इस बार ग्वार सीड की बुवाई में भी कमी आने की आषंका है। गुजरात में चालू सीजन में ग्वार सीड की बुवाई अभी तक केवल 3,700 हैक्टेयर में ही हो पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 74 फीसदी कम है।
जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 5,650 रुपये और ग्वार सीड के भाव 3,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि गंगानगर मंडी में इसके भाव 3,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। ग्वार सीड की दैनिक आवक 20,000 बोरी की हो रही है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: