कुल पेज दृश्य

13 अप्रैल 2016

इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि इस साल मॉनसून 106 फीसदी रहने का अनुमान है। इस साल मॉनसून वक्त पर आएगा और सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश की 94 फीसदी संभावना है। मौसम विभाग ने ये भी कहा कि इस साल बारिश सामान्य से 8-10 फीसदी ज्यादा हो सकती है। अगस्त-सितंबर के दौरान ज्यादा बारिश होगी। देश में 1 जून से मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान है और इस साल कुल मिलाकर मॉनसून अच्छा रहेगा। इस साल मॉनसून पर अल नीनो का प्रभाव नहीं दिखेगा और बारिश में कमी के आसार बेहद कम हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मराठवाड़ा और विदर्भ में अच्छा बारिश होगी, लेकिन उत्तर-पूर्वी भारत में कम बारिश होगी। तमिलनाडु में कम बारिश होने के आसार हैं। इस साल मध्य भारत में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। मॉनसून का दूसरा अनुमान जून महीने में जारी किया जाएगा। दो साल लगातार सूखे के बाद इस साल देश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: