आर एस राणा
नई दिल्ली। आयातित अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट आई है जबकि मूंग के भाव स्थिर बने हुए हैं। मुुंबई में लेमन के भाव घटकर 1,405 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि 26 तारिख को लेमन का भाव 1,425 डॉलर प्र्रति टन था। इसी तरह से उड़द एफएक्यू का भाव इस दौरान 1,540 डॉलर से घटकर 1,530 डॉलर और एसक्यू का भाव 1,720 डॉलर से घटकर 1,600 डॉलर प्रति टन रह गया।
मूंग अन्ना का भाव 1,000 डॉलर प्रति टन पर स्थिर बना हुआ है। पकाकू का भाव भी 1,050 डॉलर से घटकर और पेड़ीसेवा का भाव 1,070 डॉलर तथा छौला एसक्यू का भाव 790 और एफएक्यू का भाव 690 डॉलर प्रति टन पर स्थिर बना हुआ है। आयातित अरहर और उड़द की कीमतों में अभी और नरमी आने का अनुमान है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें