कुल पेज दृश्य

19 अप्रैल 2016

बिहार में 10 और आंध्रप्रदेष में मक्का की 50 फीसदी कटाई पूरी


आर एस राणा
नई दिल्ली। रबी मक्का की बिहार में 10 फीसदी कटाई हो चुकी है जबकि नई फसल में 15 से 16 फीसदी की नमी आ रही है। बिहार में फसल की उत्पादकता पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, साथ ही बुवाई भी ज्यादा हुई थी। ऐसे में रबी में बिहार में मक्का की पैदावार पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहेगी।
आंध्रप्रदेष में रबी मक्का की कटाई का 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, तथा नई फसल में 13 से 14 फीसदी की नमी आ रही है।
दिल्ली में मक्का के भाव 1,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि गुजरात में मक्का की कीमतें घटकर 1,460 से 1,465 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: