आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में कपास उत्पादन अनुमान में कमी आने की आषंका है जिससे इसकी कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है। अहमदाबाद मंडी में ष्षंकर-6 किस्म की कपास का भाव 34,600 रुपये प्रति कैंड़ी (एक कैंडी-356 किलो) हो गया। महीने भर में इसकी कीमतों में करीब 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
उत्पादक मंडियों में इस समय कपास की दैनिक आवक घटकर 60 हजार गांठ की रह गई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में दैनिक आवक एक लाख गांठ के बराबर हो रही थी। यही कारण है कि यार्न मिलों की खरीद अच्छी बनी हुई है, साथ ही विष्व बाजार में कपास कीमतों में सुधार आया है। ऐसे में आगामी दिनों में कपास के साथ ही बिनौला खल और बिनौले की कीमतों में और भी सुधार आने का अनुमान है।
नई दिल्ली। चालू सीजन में कपास उत्पादन अनुमान में कमी आने की आषंका है जिससे इसकी कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है। अहमदाबाद मंडी में ष्षंकर-6 किस्म की कपास का भाव 34,600 रुपये प्रति कैंड़ी (एक कैंडी-356 किलो) हो गया। महीने भर में इसकी कीमतों में करीब 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
उत्पादक मंडियों में इस समय कपास की दैनिक आवक घटकर 60 हजार गांठ की रह गई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में दैनिक आवक एक लाख गांठ के बराबर हो रही थी। यही कारण है कि यार्न मिलों की खरीद अच्छी बनी हुई है, साथ ही विष्व बाजार में कपास कीमतों में सुधार आया है। ऐसे में आगामी दिनों में कपास के साथ ही बिनौला खल और बिनौले की कीमतों में और भी सुधार आने का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें