आयात महंगा होने से उड़द में तेजी
आर एस राणा
नई दिल्ली। आयात पड़ते महंगे होने से उड़द में तेजी बनी हुई है। उत्पादक मंडियो में उड़द का स्टॉक कम बताया जा रहा है जबकि म्यंमार से आयातित उड़द के भाव उंचे हैं इसलिए भाव में तेजी का ही सिलसिला बना हुआ है। म्यंमार से आयातित उड़द के भाव बढ़कर मुबई में 12,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि दिल्ली में उड़द के भाव बढ़कर 12,500 से 13,000 रुपये तथा जयपुर में 11,000 रुपये, इंदौर मंडी में 11,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।......आर एस राणा
आर एस राणा
नई दिल्ली। आयात पड़ते महंगे होने से उड़द में तेजी बनी हुई है। उत्पादक मंडियो में उड़द का स्टॉक कम बताया जा रहा है जबकि म्यंमार से आयातित उड़द के भाव उंचे हैं इसलिए भाव में तेजी का ही सिलसिला बना हुआ है। म्यंमार से आयातित उड़द के भाव बढ़कर मुबई में 12,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि दिल्ली में उड़द के भाव बढ़कर 12,500 से 13,000 रुपये तथा जयपुर में 11,000 रुपये, इंदौर मंडी में 11,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें