कुल पेज दृश्य

2117335

18 अप्रैल 2016

कपास उत्पादन 341 लाख टन होने का अनुमान


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन में कपास उत्पादन घटकर 341 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है। कॉटन एसोसिएषन आफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार पिछले साल देष में 382.75 लाख गांठ कपास की पैदावार हुई थी।
सीएआई के अनुसार चालू सीजन में देषभर की मंडियों में अभी तक 281.15 लाख गांठ कपास की दैनिक आवक ही हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी कम है। पिछले साल समय तक देषभर की मंडियों में 318.45 लाख गांठ कपास की आवक हुई थी।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: