कुल पेज दृश्य

2123311

25 अप्रैल 2016

मार्च में जीरा का निर्यात बढ़ा


आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च महीने में देष से जीरा का निर्यात बढ़कर 13,127 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले महीने में केवल 7,209 टन जीरा का ही निर्यात हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीरा की कीमतों में कमी आई है। चालू महीने में विष्व बाजार में जीरा की कीमतें घटकर 3.04 डॉलर प्रति किलो रह गई जबकि मार्च महीने में इसकी कीमतें 3.08 डॉलर प्रति किलो थी। पिछले साल विष्व बाजार में इस समय जीरा की कीमतें 3.64 डॉलर प्रति किलो थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल जीरा का निर्यात 71,983 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 1.37 लाख टन का निर्यात हुआ था।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: