आर एस राणा
नई दिल्ली। इस साल गर्मी में पारा बढ़ने की आषंका है। भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान देष के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी सामान्य से ज्यादा पड़ेगी। पष्चिमी उत्तर और मध्य भारत में गर्मी का कहर ज्यादा रह सकता है।
मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेष और उत्तर प्रदेष तथा छत्तीसगढ़ में सामान्य से करीब एक डिग्री उपर ही तापमान रहेगा। पूर्व में बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिसा में भी भीष्ण गर्मी पड़ सकती है। आमतौर पर सबसे गर्म रहने वाले मराठावाडा और तेलंगाना में इस साल गर्मी नया रिकार्ड बना सकती है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी ने दावा किया है कि देष के कुछ इलाकों में प्री मानसून की बारिष ष्षुरु हो गई है। कंपनी के अनुसार अगले 24 घंटे में ओडिसा, पष्चिमी बंगाल और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ प्री मानसून बारिष हो सकती है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें