कुल पेज दृश्य

28 अगस्त 2015

दलहन, तिलहन और मोटे अनाजों की बुवाई बढ़ी


धान की रौपाई पिछले साल के लगभग बराबर
आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में हुई अच्छी बारिष से चालू खरीफ में दलहन, तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों की बुवाई बढ़ी है। खरीफ की प्रमुख फसल धान की रौपाई चालू खरीफ में 345.89 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी रौपाई 345.48 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहन की बुवाई बढ़कर 105.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 94.18 लाख हैक्टेयर में ही दालो की बुवाई हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुवाई 34.30 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 33.58 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। इसी तरह से उड़द की बुवाई पिछले साल के 23.24 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 26.34 लाख हैक्टेयर में और मूंग की बुवाई 19.97 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 23.92 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 172.67 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 167.23 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। बाजरा की बुवाई 67.02 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 62.57 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मक्का की बुवाई पिछले साल के 73.30 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 73.79 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।
तिलहनों की बुवाई चालू खरीफ में 174.59 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 172.26 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुवाई चालू खरीफ में 114.17 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 110.30 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मूंगफली की बुवाई पिछले साल के 35.73 लाख हैक्टेयर से घटकर 34.72 लाख हैक्टेयर में ही हुई है।
गन्ने की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 48.84 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अविध में 47.17 लाख हैक्टेयर में गन्ने की बुवाई हुई थी। कपास की बुवाई पिछले साल के 122.50 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 112.68 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: