कुल पेज दृश्य

03 अगस्त 2015

खाद्यान्न उत्पादन 26.41 करोड़ टन उत्पादन अनुमान का लक्ष्य तय


दलहन के साथ ही तिलहन उत्पादन में ज्यादा बढ़ोतरी का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फसल सीजन 2015-16 में देष में 26.41 करोड टन खाद्यान्न के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है जोकि चालू फसल सीजन 2014-15 के तीसरे आरंभिक अनुमान 25.11 करोड़ टन से ज्यादा है। नए फसल सीजन में दलहन के साथ ही तिलहन की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फसल सीजन 2015-16 में खाद्यान्न के उत्पादन का लक्ष्य 26.41 लाख टन का तय किया है तथा इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य सरकारों के सहयोग से किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करायें जा रहे हैं, साथ ही किसानों तक खाद और बिजली की सप्लाई को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि फसल सीजन 2015-16 में दलहन के साथ ही तिलहन के उत्पादन का लक्ष्य ज्यादा तय किया गया है। इससे खाद्य तेलों के साथ ही दलहन के आयात में कमी लाना है।
उन्होंने बताया कि फसल सीजन 2015-16 में दलहन के उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाकर 200.5 लाख टन का तय किया गया है जबकि फसल सीजन 2014-15 में 173.8 लाख टन दालों का उत्पादन हुआ था। इसी तरह से तिलहनों की पैदावार का लक्ष्य चालू फसल सीजन में 330 लाख टन का तय किया गया है जबकि पिछले साल 273.80 लाख टन तिलहनों की पैदावार हुई थी। उन्होंने बताया कि फसल सीजन 2015-16 में चावल की पैदावार का लक्ष्य 10.61 करोड़ टन का तय किया गया है जबकि फसल सीजन 2014-15 में 10.25 करोड़ टन चावल की पैदावार हुई थी।
गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 2015-16 में 947.5 लाख टन का लक्ष्य किया गया है जबकि फसल सीजन 2014-15 के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार 907.8 लाख टन गेहूं की पैदावार होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय ने फसल सीजन 2015-16 में 58.5 लाख टन ज्वार की पैदावार का लक्ष्य तय किया है जबकि 237.5 लाख टन मक्का उत्पादन का लक्ष्य है। इसी तरह से बाजरा की पैदावार बढ़ाकर 95 लाख टन उत्पादन का अनुमान तय किया है। जौ की पैदावार का अनुमान 17.8 लाख टन और 18 लाख टन रागी उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। कपास के उत्पादन का लक्ष्य 2015-16 में 351.5 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का तय किया है जबकि फसल सीजन 2014-15 के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार 353.28 लाख कपास उत्पादन का अनुमान है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: