कुल पेज दृश्य

14 अगस्त 2015

वनस्पति के आयात में 26 फीसदी की भारी बढ़ोतरी


चालू तेल वर्ष में रिकार्ड वनस्पति तेलों का आयात होने का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2014-15 के पहले 9 महीनों नवंबर-14 से जुलाई-15 के दौरान वनस्पतति तेलों (खाद्य एंव अखाद्य तेलों) के आयात में 26 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 10,351,016 लाख टन का हो चुका है। चालू तेल वर्ष में रिकार्ड 138-140 लाख टन तेलों का आयात होने का अनुमान है जिसकी कुल कीमत करीब 65,000 करोड़ रुपये होगी।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले 9 महीनों में वनस्पति तेलों का भारी आयात हो चुका है। इस दौरान 10,351,016 लाख टन का हुआ है जबकि तेल वर्ष की समान अवधि में 8,191,894 टन तेलों का आयात हुआ था। जुलाई महीने में वनस्पति तेलों का रिकार्ड आयात हुआ है। जुलाई में 1,501,195 टन खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले साल जुलाई महीने में 1,109,674 टन का आयात हुआ था।
एसईए के अनुसार ओजीएल के तहत जुलाई 2015 में रिकार्ड 15.01 लाख टन खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि इसके पहले रिकार्ड आयात मई 2015 में 13.71 लाख टन का हुआ था। जुलाई में पॉम तेल का भाव रिकार्ड 9.76 लाख टन का आयात हुआ है जबकि इससे पहले मई 2015 में 9.07 लाख टन का रिकार्ड हुआ था।
आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले तीन महीने से गिरावट बनी हुई है। भारतीय बंदरगाह पर आर बी डी पॉमोलीन का भाव मई 2015 में 667 डॉलर प्रति था जोकि जुलाई में घटकर 648 डॉलर प्रति टन रह गया। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव इस दौरान 647 डॉलर प्रति टन से घटकर 618 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव इस दौरान 788 डॉलर प्रति टन से घटकर 725 डॉलर प्रति टन रह गए।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: