18 जुलाई 2012
खाद्य वस्तुओं की महंगाई रोकने के लिए स्टॉक लिमिट की तैयारी
मानसून की देरी से बढऩे लगीं दालों और खाद्य तेलों की कीमतें
महंगाई रोकें राज्य - फुटकर बाजार में दलहन और खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी को रोकने के लिए राज्य सरकारों को स्टॉक लिमिट लगाने की सलाह दी गई है। आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत स्टॉक लिमिट लगाने का अधिकार राज्य सरकारों के पास ही है।
700-1,500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है दालों में
1,000-1,500 रुपये प्रति क्विंटल भाव बढ़े एक माह में खाद्य तेलों के
मानसून की देरी का असर खाद्य वस्तुओं खासकर दालों और खाद्य तेलों की कीमतों में पडऩा शुरू हो गया है। इन आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार स्टॉक लिमिट पर सख्ती करने जा रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर दलहन और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट लगाने की सलाह दी है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मानसून की कमी का असर दलहन और खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ रहा है।
महीने भर में दालों की थोक कीमतों में करीब 700 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है जबकि इस दौरान तिलहनों के दाम भी 1,000 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ चुके हैं। हालांकि सरकार द्वारा खरीफ दलहन और तिलहनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में की गई बढ़ोतरी से भी तेजी को बल मिला है।
उन्होंने बताया कि फुटकर बाजार में दलहन और खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी को रोकने के लिए राज्य सरकारों को स्टॉक लिमिट लगाने की सलाह दी है। आवश्यक वस्तुओं अधिनियम के तहत स्टॉक लिमिट लगाने का अधिकार राज्य सरकारों के पास है इसीलिए मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर दलहन और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट लगाने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि दलहन और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट की अवधि 30 सितंबर 2012 तक है लेकिन पिछले दिनों कीमतों में आई कमी के कारण कई राज्यों ने स्टॉक लिमिट को समाप्त कर दिया था।
थोक बाजार में चना दाल का दाम जून महीने में 4,800 से 4,900 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि इस समय भाव बढ़कर 5,300 से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसी तरह से उड़द दाल का भाव इस दौरान 4,100-5,000 रुपये से बढ़कर 4,900-6,000 रुपये, मूंग दाल का 4,200-5,500 रुपये से बढ़कर 4,900-6,200 रुपये और अरहर दाल का 4,900-5,100 रुपये से बढ़कर 5,200 से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
तिलहनों में सोयाबीन के दाम उत्पादक मंडियों में बढ़कर इस दौरान 4,400 रुपये, सरसों के 4,300 रुपये और सनफ्लावर के 3,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। खरीफ उड़द के एमएसपी को 3,300 रुपये से बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
जबकि मूंगफली का एमएसपी 37 फीसदी बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन (काला) के एमएसपी को 1,650 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये तथा सोयाबीन (पीला) का एमएसपी 2,240 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। सनफ्लावर सीड का एमएसपी 2,800 रुपये से बढ़ाकर 3,700 रुपये और शीशम सीड का 3,400 रुपये से बढ़ाकर 4,200 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें