कुल पेज दृश्य

2106538

19 जुलाई 2012

अमेरिका में भीषण सूखा, महंगे होंगे अनाज!

वाशिंगटन : अमेरिका पिछले 25 साल में सर्वाधिक भीषण सूखे की चपेट में है और कृषि मंत्री टॉम वाइलसैक के अनुसार, खाद्यान्न के दाम बढ़ सकते हैं। व्हाइट हाउस में कृषि मंत्री टॉम वाइलसैक ने संवाददाताओं से कहा कि सूखे से देश की करीब 61 फीसदी कृषि भूमि प्रभावित हुई है। अमेरिका दुनिया में मक्का और सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक है। लेकिन कृषि मंत्री ने कल यह चेतावनी किसानों द्वारा यह आशंका जताए जाने के बाद दी कि वह समय से पहले फसल काट सकते हैं ताकि पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा, मक्के की 78 फीसदी फसल उस भाग में है जो सूखा प्रभावित है। देश में सोयाबीन की 77 फीसदी फसल भी प्रभावित हुई है। सूखा संकट पर राष्ट्रपति बराक ओबामा से संक्षिप्त बातचीत करने के बाद वाइलसैक ने संवाददाताओं से कहा, मैं हर दिन प्रार्थना करता हूं। अगर बारिश मेरे हाथ में होती, तो मैं अपना दायित्व जरूर पूरा करता। जो मैं कर सकता हूं, वह करूंगा। वर्ष 1988 में पड़े सूखे के दौरान खाद्यान्न उत्पादन 20 फीसदी घट गया था और अर्थव्यवस्था पर अरबों डालर का भार पड़ा था। वाइलसैक ने कहा सूखे की वजह से मक्के के दाम तेजी से बढ़ेंगे। एक जून से मक्के के दाम में 38 फीसदी और सोयाबीन के दाम में 24 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सूखे का असर अन्य सामान की कीमतों पर भी पड़ेगा। देश में 38 फीसदी मक्का और 30 फीसदी सोयाबीन को गरीबों और अत्यंत गरीब लोगों के लिए अलग रखा जाता है। लेकिन आशंका है कि इस साल फसलों में कमी आएगी। किसानों की मदद के लिए संघीय सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। सूखे की वजह से अमेरिकी कृषि निर्यात घटने की भी आशंका है। (Z News)

कोई टिप्पणी नहीं: