10 जुलाई 2012
कमोडिटी बाजार: सोने-चांदी की तेजी पर लगाम
सोने और चांदी की तेजी पर लगाम लग गई है। दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर रही है। एसीएक्स पर सोने में 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 29,574 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा है, जबकि चांदी आधे फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है। वहीं घरेलू बाजार में गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में भारी कमी आई है, जून महीने में निवेशकों ने रिकॉर्ड 230 करोड़ रुपये निकाले हैं। जिसके चलते गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग करीब 2.5 फीसदी घट गई है। हालांकि दुनिया भर बाजारों में मंदी गहराती जा रही है। बावजूद इसके सोने में निवेशकों को रुझान कम होता जा रहा है।
कच्चे तेल में आज जोरदार गिरावट आई है, घरेलू बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 1 से ज्यादा फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। वहीं भाव 4,800 रुपये से फिसलकर 4,750 रुपये के भी नीचे आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतें 1-2 फीसदी टूट चुकी हैं। नार्वे में तेल कंपनियों की हड़ताल खत्म होने से ब्रेंट क्रूड में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। वहीं आज चीन में ट्रेड डाटा भी जारी होने वाला है। जिसका असर भी कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ेगा।
एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में भी दबाव की स्थिति देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सभी मेटल्स में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है। एल्युमीनियम, कॉपर, निकेल और लेड 0.30 फीसदी तक टूट चुके हैं। एलएमई पर भी कॉपर में गिरावट के साथ ही कारोबार हो रहा है।
एनसडीईएक्स पर इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन हल्दी में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया है। हल्दी अगस्त वायदा का भाव 4,800 रुपये के भी पार जा पहुंचा है। वहीं पिछले 1 महीनें में हल्दी की कीमतों में 35 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है। साथ ही सोयाबनी के भाव ने 4,300 रुपये के ऊपर एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। हालांकि घरेलू स्तर पर सोयाबीन की बुआई शुरू हो चुकी है और मॉनसून भी लगभग पूरे देश में पहुंच चुका है। (Money control.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें