मुंबई June 02, 2011
भारी वैश्विक मांग को देखते हुए देश का कॉफी निर्यात इस वर्ष मई में 42 प्रतिशत बढ़कर 80,367 टन तक पहुंच गया। कॉफी बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष की समान अवधि में निर्यात 56,690 टन रहा था। निर्यात से प्राप्त होने वाली कुल आय मई, 2011 में दोगुने से भी अधिक बढ़कर 24 करोड़ 44.1 लाख डालर हो गई, जो पिछले साल के मई माह में 11 करोड़ 34.2 डॉलर थी। रुपये के संदर्भ में निर्यात आय 89 प्रतिशत बढ़कर 1,008.51 करोड़ रुपये की हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 532.99 करोड़ रुपये था। भारत मुख्य तौर पर इटली, जर्मनी, बेल्जियम, रूस और स्पेन को कॉफी का निर्यात करता है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें