मुंबई June 01, 2011
इस साल देश में सोयाबीन खेती के क्षेत्रफल में पिछले साल के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। विशेषज्ञों ने यह मत जाहिर किया है। सोयाबीन प्रसंस्करण एसोसिएशन (सोपा) के मुताबिक 2010-11 में 93 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल सोयाबीन की खेती की गई थी।
सोयाबिन का सर्वाधिक उत्पादन मध्य प्रदेश में किया जाता है। पिछले साल वहां 55 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती की गई थी। सोपा के अधिकारी के मुताबिक इस साल सोयाबीन फसल के क्षेत्रफल में कोई महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। अगर कोई बदलाव आता है तो वह एक से दो प्रतिशत ही होगा।
महाराष्ट्र के किसान अधिक आमदनी की वजह से कपास की ओर आकर्षित हो सकते हैं। लेकिन इसकी पूर्ति तमिलनाडू, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में क्षेत्रफल में बढ़ोतरी से हो जाएगी। सोपा के मुताबिक 2010-11 सत्र में 1.01 करोड़ टन सोयाबीन के उत्पादन होने की उम्मीद है। (BS Hindi)
02 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें