कुल पेज दृश्य

25 अप्रैल 2025

गेहूं की एमएसपी पर खरीद 62 फीसदी बढ़कर 142 लाख टन के पार

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में 21 अप्रैल 2025 तक देशभर में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 142.13 लाख टन की हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश और हरियाणा की है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 61.99 फीसदी ज्यादा है। पिछले रबी सीजन में इस दौरान 87.76 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई थी।


भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई के अनुसार गेहूं की अभी तक हुई कुल खरीद में मध्य प्रदेश और हरियाणा के साथ ही पंजाब का योगदान ज्यादा है। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में मध्य प्रदेश से 49.55 लाख टन तथा हरियाणा से 50.36 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पंजाब से चालू रबी में 29.93 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद ही हो पाई है।

अन्य राज्यों में राजस्थान से 7.30 लाख टन, उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 4.85 लाख टन तथा बिहार से 8,928 टन गेहूं की सरकारी खरीद ही हुई है। गुजरात से चालू रबी में 2,456 टन तथा एवं हिमाचल प्रदेश से 449 टन गेहूं खरीदा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: