कुल पेज दृश्य

29 अप्रैल 2025

गेहूं की सरकारी खरीद में आई तेजी, कुल खरीद 182 लाख टन पर पहुंची

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में 23 अप्रैल 2025 तक देशभर में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 183.91 लाख टन की हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा की है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 54.20 फीसदी ज्यादा है। पिछले रबी सीजन में इस दौरान 119.26 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई थी।


भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई के अनुसार 23 अप्रैल तक हुई गेहूं की कुल खरीद में पंजाब एवं मध्य प्रदेश और हरियाणा का योगदान ज्यादा है। हाल ही में पंजाब के साथ ही हरियाणा से गेहूं की खरीद में तेजी आई है। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में पंजाब से 59.27 लाख टन, मध्य प्रदेश से 54.09 लाख टन तथा हरियाणा से 56.64 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

अन्य राज्यों में राजस्थान से 8.26 लाख टन, उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 5.51 लाख टन तथा बिहार से 9,991 टन गेहूं की सरकारी खरीद ही हुई है। गुजरात से चालू रबी में 2,553 टन तथा एवं हिमाचल प्रदेश से 749 टन गेहूं खरीदा गया है।

व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने स्टॉकिस्टों, व्यापारियों एवं मिलर्स को हर सप्ताह गेहूं के स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य किया हुआ है, इसके बावजूद भी चालू सीजन में स्टॉकिस्टों द्वारा भारी मात्रा में गेहूं की खरीद की जा रही है। व्यापारी मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी से 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक दाम पर गेहूं की खरीद कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: