नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में 20 अप्रैल 2025 तक देशभर में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 127.33 लाख टन की हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश और हरियाणा की है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 70.25 फीसदी ज्यादा है। पिछले रबी सीजन में इस दौरान 74.79 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई थी।
भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई के अनुसार गेहूं की अभी तक हुई कुल खरीद में मध्य प्रदेश और हरियाणा के साथ ही पंजाब का योगदान ज्यादा है। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में मध्य प्रदेश से 47.15 लाख टन तथा हरियाणा से 47.07 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पंजाब से चालू रबी में 21.93 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद ही हो पाई है।
अन्य राज्यों में राजस्थान से 6.74 लाख टन, उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 4.31 लाख टन तथा बिहार से 8,344 टन गेहूं की सरकारी खरीद ही हुई है। गुजरात से चालू रबी में 2,359 टन तथा चंडीगढ़ से 3,704 टन एवं हिमाचल प्रदेश से 319 टन गेहूं खरीदा गया है।
व्यापारियों के अनुसार स्टॉकिस्टों, व्यापारियों एवं मिलर्स को हर सप्ताह स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य किया हुआ है, इसके बावजूद भी चालू सीजन में स्टॉकिस्टों द्वारा भारी मात्रा में गेहूं की खरीद की जा रही है।
चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में केंद्र सरकार ने 310 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। चालू रबी सीजन में पंजाब से 124 लाख टन तथा हरियाणा से 75 लाख टन, मध्य प्रदेश से 60 लाख टन तथा उत्तर प्रदेश 30 लाख टन के अलावा राजस्थान से 20 लाख टन और गुजरात से एक लाख टन की खरीद का लक्ष्य है।
रबी विपणन सीजन 2024-25 में केंद्र सरकार ने 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य किया था, लेकिन 266 लाख टन ही खरीदारी हो पाई थी।
चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब एवं हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के किसानों से 2,425 रुपये प्रति क्विंटल, एमएसपी की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है जबकि मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान में राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर किसानों को बोनस दे रही है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2024-25 में देश में रिकॉर्ड 1154.30 लाख टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है। गेहूं की बुआई चालू रबी सीजन में बढ़कर 326 लाख हेक्टेयर में हुई थी, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 315.6 लाख से ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें