कुल पेज दृश्य

25 अप्रैल 2025

नेफेड ने रबी में एमएसपी पर केवल 2.48 लाख टन दलहन एवं तिलहन खरीदी

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन 2025 में नेफेड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर पीएसएस स्कीम के तहत 20 अप्रैल तक केवल 2.48 लाख टन ही दलहन एवं तिलहन की फसलों की खरीद की है।


सूत्रों के अनुसार चालू रबी सीजन में दलहन की प्रमुख फसल चना की खरीद एमएसपी 5,650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20 अप्रैल तक नेफेड ने केवल 10,385 टन की खरीद की है। इसमें सबसे ज्यादा चना तेलंगाना से 5,792 टन तथा मध्य प्रदेश से 3,718 टन एवं आंध्र प्रदेश से 183 टन तथा राजस्थान एवं महाराष्ट्र से क्रमश: 545 टन तथा 145 टन चना की सरकारी खरीद हुई है।

इसी तरह से चालू रबी में मसूर की खरीद समर्थन मूल्य 6,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20 अप्रैल तक 51,155 टन की खरीद ही हो पाई है। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश की 49,795 टन की तथा उत्तर प्रदेश की 1,360 टन की है। अधिकांश उत्पादक राज्यों की मंडियों में मसूर के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी से नीचे बने हुए हैं।

उड़द की खरीद समर्थन मूल्य, एमएसपी पर चालू रबी सीजन में 20 अप्रैल तक शुरू ही नहीं हो पाई है।

मूंग की खरीद चालू रबी सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 8,682 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 4,417 टन की आंध्रप्रदेश से 20 अप्रैल तक हुई है। अधिकांश उत्पादक राज्यों की मंडियों में मूंग एमएसपी से नीचे बिक रही है।

रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की खरीद चालू रबी सीजन में एमएसपी 5,950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20 अप्रैल तक 1,79,883 टन की हुई है। इसमें सबसे ज्यादा हरियाणा से 1,61,85 टन की तथा मध्य प्रदेश से 11,743 टन एवं राजस्थान से 5,893 टन की हुई हैं। इसके अलावा असम से 1,044 टन तथा उत्तर प्रदेश से 16.30 टन सरसों एमएसपी पर खरीदी गई है।

सनफ्लावर की खरीद चालू रबी सीजन में नेफेड ने एमएसपी 7,280 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2,135 टन की तेलंगाना से हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: