कुल पेज दृश्य

04 अप्रैल 2025

सीसीआई ने महीने के पहले दिन 1,52,700 गांठ कॉटन बेची

नई दिल्ली। कॉटन कारपोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने पहली अप्रैल 2025 को घरेलू बाजार में 1,52,700 गांठ, एक गांठ - 170 किलो कॉटन की बिक्री की। निगम ने इसकी बिक्री 100 से 300 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी 356 किलो के अधिक भाव पर की।


सूत्रों के अनुसार निगम ने पहली अप्रैल को फसल सीजन 2024-25 की मिलों को 63,500 गांठ कॉटन की बिक्री की है। इसमें कर्नाटक में 8,200 गांठ जिसमें 28 एमएम की बिक्री 55,000 रुपये तथा 29 एमएम की 55,400 रुपये प्रति कैंडी की दर से की। इसके अलावा निगम ने महाराष्ट्र में 40,600 गांठ जिसमें से 28 एमएम की बिक्री 55,100 से 55,300 रुपये तथा 29 एमएम की 55,400 रुपये और 30 एमएम की 55,800 रुपये प्रति कैंडी की दर से की। गुजरात में 4,300 गांठ 28 एमएम की कॉटन 55,100 से 55,200 रुपये प्रति कैंडी के भाव बेची। ओडिशा में निगम ने 1,800 गांठ 30 एमएम की कॉटन 55,800 रुपये प्रति कैंडी की दर से की।

इसी तरह से तेलंगाना में फसल सीजन 2024-25 की कॉटन निगम ने 8,600 गांठ बेची, जिसमें से 28 एमएम की बिक्री 55,000 रुपये तथा 29 एमएम की 55,400 रुपये और 30 एमएम की 55,800 रुपये प्रति कैंडी की दर से की।

सीसीआई ने मिलों को फसल सीजन 2023-24 कॉटन की 6,000 गांठ 28 एमएम की तेलंगाना एवं महाराष्ट्र में 54,500 से 54,800 रुपये प्रति कैंडी की दर से की।

व्यापारियों को सीसीआई ने फसल सीजन 2024-25 की 83,200 गांठ कॉटन की बिक्री पहली अप्रैल को की। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 56,900 गांठ, तेलंगाना में 9,200 गांठ तथा कर्नाटक में 5,900 गांठ के अलावा मध्य प्रदेश में 2,700 गांठ तथा गुजरात में 8,500 गांठ की बिक्री की। 

कोई टिप्पणी नहीं: