नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने सोमवार को घरेलू बाजार में मई 2025 के लिए 23.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है, जोकि पिछले साल मई में जारी किए गए कोटे की तुलना में कम है।
केंद्रीय खाद्वय मंत्रालय ने मई 2024 में घरेलू बिक्री के लिए 27 लाख टन चीनी का मासिक कोटा आवंटित किया था। मालूम हो कि केंद्रीय खाद्वय मंत्रालय ने अप्रैल 2025 के लिए 23.5 लाख टन चीनी के कोटे का आवंटन किया था। हालांकि मंत्रालय ने मार्च 2024 के कोटे को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया था।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मी के मौसम के कारण बाजार में अच्छी मांग रहने की संभावना है। पिछले साल मई में चीनी की खपत 26.10 लाख टन हुई थी। इसे देखते हुए, चीनी की कीमतों में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।
घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में सोमवार को 20 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। एम ग्रेड 30 चीनी के थोक भाव (जीएसटी सहित) सोमवार को दिल्ली में बढ़कर 4,370 रुपये, कानपुर में 4,330 रुपये तथा मुंबई में 4,180 रुपये और कोलकाता में 4,370 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दिल्ली में चीनी के खुदरा भाव सोमवार को 45 रुपये, कानपुर में 44 रुपये तथा मुंबई में 44 रुपये और कोलकाता में 45 रुपये प्रति किलो रहे।
बीते सप्ताह शुक्रवार को विश्व बाजार में चीनी की कीमतें बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, जिसका प्रमुख कारण ब्राजील में शुष्क मौसम को लेकर चिंता होना है। इसका गन्ने की पैदावार पर असर पड़ने का डर है। जुलाई डिलीवरी के लिए रॉ शुगर के भाव 0.26 सेंट यानी 1.5 फीसदी बढ़कर 18.18 सेंट प्रति पाउंड पर बंद हुई थी, जबकि अगस्त डिलीवरी के लिए सफेद चीनी के दाम 9.50 डॉलर यानी की 1.9 फीसदी बढ़कर 514.00 डॉलर प्रति टन पर बंद हुई थी।
