कुल पेज दृश्य

18 दिसंबर 2024

नेफेड चालू खरीफ में समर्थन मूल्य पर 7,26,206 टन दलहन एवं तिलहन कर चुकी है खरीद

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2024 में नेफेड न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर उत्पादक राज्यों से 7,26,206.30 टन दलहन एवं तिलहनी फसलों की खरीद कर चुकी है, जबकि केंद्र सरकार ने पीएसएस स्कीम के तहत 72,18,326 टन फसलों की खरीद को मंजूरी दी हुई है।


सूत्रों के अनुसार चालू खरीफ में केंद्र सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य 8,682 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 3,34,416 टन मूंग की खरीद को मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 12 दिसंबर तक 1,11,436.70 टन मूंग की खरीद की है। अभी तक खरीद में राजस्थान से 80,200 टन, कर्नाटक से 26,205 टन तथा तेलंगाना से 990 टन और महाराष्ट्र से 40 टन की खरीद हुई है।

इसी तरह से केंद्र सरकार ने चालू खरीफ में किसानों से समर्थन मूल्य 7,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 9,39,720 टन उड़द की खरीद को मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 12 दिसंबर तक केवल 19.05 टन उड़द की खरीद राजस्थान से की है। अन्य राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश और हरियाणा से खरीद शुरू नहीं हुई है।

केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सीजन में किसानों से समर्थन मूल्य 7,550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 4,91,285 टन अरहर की खरीद को मंजूरी दी हुई है। अरहर की एमएसपी पर खरीद उत्तर प्रदेश से 3,95,170 एवं आंध्र प्रदेश से 95,620 टन के अलावा हरियाणा से 495 टन की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी हुई है जोकि अभी शुरू नहीं हुई है।

खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की किसानों से समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 33,60,628 टन की खरीद को मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 12 दिसंबर तक केवल 4,15,015 टन सोयाबीन की खरीद की है। सोयाबीन की खरीद कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र तथा राजस्थान के किसानों से की जा रही है।

चालू खरीफ सीजन में मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य 6,783 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20,47,471 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 12 दिसंबर तक 1,96,670 टन की खरीद की है। मूंगफली की खरीद गुजरात, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक के अलावा हरियाणा और आंध्र प्रदेश के किसानों से की जा रही है।

अन्य तिलहनी फसलों में सनफ्लावर की समर्थन मूल्य 7,280 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 13,210 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है, जोकि कर्नाटक के किसानों से की जानी है।

शीशम सीड की न्यूनतम समर्थन मूल्य 9,267 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 31,596 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है, जोकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की मंडियों से की जानी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: