नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2024-25 (नवंबर से अक्टूबर) के पहले महीने नवंबर में देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 12 फीसदी बढ़कर 1,627,642 टन का हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 1,459,814 टन का ही हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार अक्टूबर से भारत में अर्जेंटीना से सोया तेल का आयात तेजी से बढ़ा है। अत: सोया तेल के आयात में हुई बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। घरेलू मंडियों में सोयाबीन के दाम 4,892 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी के मुकाबले घटकर 4,250 से 4,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। इसका असर घरेलू बाजार में सोयाबीन प्रोसेसर पर पड़ा है, तथा उनकी स्थिति पहले ही खराब है, क्योंकि विश्व बाजार में सोया डीओसी की कीमत नीचे बनी हुई है। अत: किसानों के साथ ही बाजार को समर्थन देने के लिए, एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से सीपीओ, एसबीओ, सरसों, सोयाबीन के वायदा कारोबार के निलंबन को हटाने और 20 दिसंबर, 2024 से आगे नहीं बढ़ाने का आग्रह किया है।
नवंबर 2024 के दौरान आयात में हुई बढ़ोतरी के कारण 1 दिसंबर, 2024 तक विभिन्न बंदरगाहों पर खाद्य तेलों का स्टॉक बढ़ गया है। माना जा रहा है कि करीब 998,000 टन (सीपीओ 322,000 टन, आरबीडी पामोलिन 212,000 टन, डिगम्ड सोयाबीन तेल 173,000 टन और क्रूड सूरजमुखी तेल 291,000 टन) स्टॉक होने का अनुमान है। अतः: 1 दिसंबर, 2024 तक कुल खाद्य तेलों का स्टॉक 2,569,000 टन का बचा हुआ है, जबकि 1 नवंबर, 2024 के 2,408,000 टन की तुलना में 161,000 टन ज्यादा है।
नवंबर 2024 के दौरान 171,069 टन की तुलना में 284,537 टन रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलिन) का आयात हुआ है। रिफाइंड तेल के आयात का अनुपात 15 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गया है, जबकि आयात की मात्रा में वृद्धि के बावजूद क्रूड पाम तेल का अनुपात 85 फीसदी से घटकर 82 फीसदी का रह गया है।
अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रुख रहा। नवंबर में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 1,233 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका दाम 1,135 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम नवंबर में बढ़कर 1,269 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका भाव 1,170 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव नवंबर में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 1,219 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका भाव 1,154 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर अक्टूबर के 1,168 डॉलर से बढ़कर नवंबर में 1,265 डॉलर प्रति टन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें