कुल पेज दृश्य

10 दिसंबर 2024

चालू खरीफ विपणन सीजन में धान की एमएसपी पर खरीद 323.29 लाख टन के पार

नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 323.29 लाख टन की हो गई है तथा अभी तक कुल खरीद में सबसे ज्यादा पंजाब एवं हरियाणा से 226.17 लाख टन धान की खरीद हुई है।


सूत्रों के अनुसार हरियाणा एवं पंजाब की मंडियों से परम धान की आवक पहले की तुलना में कम हुई है, जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में धान की आवक पहले की तुलना में बढ़ी है।

सेंट्रल फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट पोर्टल के अनुसार पंजाब की मंडियों में 6 दिसंबर तक कुल 172.26 लाख टन धान की खरीद एजेंसियों और एफसीआई द्वारा की जा चुकी है। इस दौरान हरियाणा की मंडियों से 53.91 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।

अन्य राज्यों में हिमाचल से 34,307 टन, जम्मू कश्मीर से 27,982 टन, बिहार से 87,895 टन तथा आंध्र प्रदेश से 11.03 लाख टन धान की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है। इस दौरान केरल से 51,367 टन, तमिलनाडु से 5,17,305 टन तथा तेलंगाना से 28,78,510 टन के अलावा उत्तराखंड से 5,09,991 टन तथा उत्तर प्रदेश से 15,72,164 टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है। गुजरात से 15,395 टन धान की सरकारी खरीद हुई है।

केंद्र सरकार के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब से करीब 185 लाख टन और हरियाणा से 60 लाख टन धान की खरीद की खरीद का लक्ष्य तय किया है।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन नमी ज्यादा होने के कारण खरीद में तेजी मध्य अक्टूबर के बाद आई।

केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य,एमएसपी 2,300 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: