नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान चना के आयात में 102 की भारी बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान काबुली चना का आयात 10 फीसदी बढ़ा है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अक्टूबर के दौरान चना का आयात 102 फीसदी बढ़कर 1,51,070 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में इसका आयात केवल 74,958 टन का ही हुआ था।
इस दौरान काबुली चना का आयात 10 फीसदी बढ़कर 79,132 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका आयात केवल 72,060 टन का ही हुआ था।
चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान आस्ट्रेलिया से चना का
आयात 96,103 टन का तथा तंजानिया से 38,588 टन का हुआ है। इसके अलावा इथोपिया से 8,621 टन, बर्मा से 4,105 टन तथा अन्य देशों से 3,651 टन आयातित चना भारतीय बंदरगाह पर आया है।
काबुली चना का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सूडान से 29,884 टन का तथा रुसिया से 18,636 टन का, यूएई से 16,733 टन का तथा बर्मा से 9,504 टन एवं तुर्की से 3,018 टन और अन्य देशों से 1,356 टन का हुआ है।
दाल मिलों की खरीद बढ़ने के कारण सोमवार को दिल्ली में सुबह के सत्र में चना की कीमत 25 रुपये तेज हुई। लारेंस रोड़ पर राजस्थान के चना के दाम 25 रुपये बढ़कर 6,850 से 6,875 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के दाम 25 रुपये तेज होकर 6,750 से 6,775 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इन भाव में चना में स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर है साथ ही बेस्ट माल नहीं आ रहे। खपत का सीजन होने के कारण चना में दाल मिलों की मांग बनी रहने की उम्मीद है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया से चना का आयात बढ़ रहा है।
आस्ट्रेलियाई चना के दाम दिसंबर शिपमेंट के कंटेनर में नवा सेवा, मुंद्रा और कांडला बंदरगाह पर 720 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ हैं, जबकि दिसंबर एवं जनवरी शिपमेंट के नवा सेवा पर 710 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ हैं। दिसंबर एवं जनवरी शिपमेंट के कोलकाता में 717 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ हैं।
सरकार केंद्रीय पूल से साबुत चना 58 रुपये प्रति किलो और चना दाल 70 रुपये प्रति किलो की दर बेच रही है।
केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए चना का एमएसपी 210 रुपये बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि पिछले रबी सीजन के दौरान इसका एमएसपी 5,440 रुपये प्रति क्विंटल था।
कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2023-24 के दौरान चना का घरेलू उत्पादन घटकर 110.39 लाख टन का हुआ था, जबकि इसके पिछले साल 122.67 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें