कुल पेज दृश्य

08 नवंबर 2024

राजस्थान में सरसों एवं चना के साथ ही गेहूं की बुआई पिछड़ी

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में राजस्थान में सरसों के साथ ही चना एवं गेहूं की बुआई पिछले साल की तुलना में पीछे चल रही है। राज्य में रबी फसलों की कुल बुआई 6 नवंबर तक 42.17 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 49.44 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार सरसों की बुआई चालू रबी सीजन में 25.73 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 28.43 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। राज्य में सरसों की बुआई का लक्ष्य 40.50 लाख हेक्टेयर का तय किया गया है।

अन्य तिलहनी फसलों में तामीरा की बुआई 50 हजार हेक्टेयर में और अलसी की 3 हजार हेक्टेयर में ही हुई है।  

रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू रबी में 10.75 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 12.53 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। चना की बुआई का लक्ष्य राज्य सरकार ने 22.50 लाख हेक्टेयर का तय किया है।

रबी दलहन की अन्य फसलों की बुआई राज्य में 9 हजार हेक्टेयर में ही हुई है।

गेहूं की बुआई चालू रबी सीजन में 1.59 लाख हेक्टेयर में और जौ की 61,000 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 2.06 लाख हेक्टेयर और 58 हजार हेक्टेयर में ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: