कुल पेज दृश्य

12 नवंबर 2024

गुजरात में मूंगफली की एमएसपी पर खरीद शुरू, भाव में हल्का सुधार

नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात की मंडियों में सोमवार को मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद शुरू हो गई है, जिससे उत्पादक मंडियों में इसके भाव में पांच से दस रुपये प्रति 20 किलो की तेजी दर्ज की गई।


गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि राज्य में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 160 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मूंगफली को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 3,33,000 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। किसानों से सरकार 1356.60 रुपये प्रति 20 किलो के भाव से मूंगफली की खरीद करेगी।

सौराष्ट्र की मंडियों में मूंगफली की आवक सोमवार को 70,000-80,000 बोरियों की हुई, जबकि जसदण में 50,000 बोरियों की आवक हुई। राज्य की राजकोट मंडी में मूंगफली की आवक 20,000 बोरियों (1 बोरी-35 किलो) की हुई थी। मंडियों में एवरेज क्वालिटी की मूंगफली के भाव 980-1,215 रुपये प्रति 20 किलो के रहे। इस दौरान बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव 930-1,260 रुपये प्रति 20 किलो रहा। गोंडल मंडी में मूंगफली की आवक 28,000 बोरियों की हुई तथा एवरेज क्वालिटी की मूंगफली का भाव 1090-1,185 रुपये प्रति 20 किलो तथा बेस्ट क्वालिटी की मूंगफली का भाव 1085-1,235 रुपये प्रति 20 किलो था।

उत्तर गुजरात की डीसा मंडी में मूंगफली की आवक 95,000 बोरी के करीब हुई, जबकि भाव 950-1,570 रुपये प्रति 20 किलो रहे। पालनपुर मंडी में 41484 बोरी मूंगफली की आवक हुई तथा भाव 1050-1,380 रुपये प्रति 20 किलो रहे। राज्य की हिम्मतनगर में मूंगफली की आवक 22000 बोरी तथा गुंदरी में आवक 20,000 बोरी की हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: