नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड 1647.05 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है। चावल के साथ ही मक्का के उत्पादन में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को फसल सीजन 2024-25 के लिए खरीफ सीजन की मुख्य फसलों के उत्पादन का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है। देश में खरीफ का खाद्यान्न उत्पादन 1647.05 लाख टन अनुमानित है, जोकि पिछले खरीफ की तुलना में 89.37 लाख टन अधिक एवं औसत उत्पादन के मुकाबले 124.59 लाख टन ज्यादा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों, वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की सही नीति की वजह से खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान है। चालू खरीफ सीजन में मक्का का उत्पादन 245.41 लाख टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल यानी 2023-24 में हुए 222.45 टन की तुलना में ज्यादा है। फसल सीजन 2024-25 के दौरान देश में 1199.34 लाख टन चावल पैदा होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल के 1132.59 लाख टन से ज्यादा है।
मोटे अनाजों का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में 378.18 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि 2024-25 खरीफ सीजन के दौरान दलहन का कुल उत्पादन 69.54 लाख टन होने का अनुमान है। खरीफ में तिलहनी फसलों का उत्पादन 257.45 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो कि पिछले साल की तुलना में 15.83 लाख टन अधिक है।
मोटे अनाज में बाजरा का उत्पादन का उत्पादन चालू खरीफ में 93.75 लाख टन होने का अनुमान है, जो 2023-24 के 96.63 लाख टन की तुलना में कम है।
दलहनी फसलों में अरहर का उत्पादन 35.02 लाख टन, उड़द का 12.09 लाख टन और मूंग का 13.83 लाख टन होने का अनुमान है।
पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों में सोयाबीन का उत्पादन 133.60 लाख टन, मूंगफली का 103.60 लाख टन होने का अनुमान है।
गन्ने का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में 4,399.30 लाख टन होने का अनुमान है।
चालू खरीफ सीजन में कपास का उत्पादन 299.26 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो होने का अनुमान है, जो कि पिछले खरीफ 2023-24 के 325.22 लाख गांठ के मुकाबले कम है। इस दौरान पटसन एवं मेस्ता का उत्पादन 84.56 लाख गांठ, एक गांठ-180 किलो होने का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें