नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 258.33 लाख टन के पार पहुंच गई है। अभी तक कुल खरीद में सबसे ज्यादा पंजाब एवं हरियाणा से 214 लाख टन धान की खरीद हुई है।
सूत्रों के अनुसार हरियाणा की मंडियों से धान की समर्थन मूल्य पर खरीद में कम होने लगी है, हालांकि पंजाब से खरीद अभी भी बराबर बनी हुई। सप्ताह भर में दक्षिण भारत के राज्यों तेलंगाना और तमिलनाडु से खरीद बढ़ी है।
सेंट्रल फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट पोर्टल के अनुसार पंजाब की मंडियों में 26 नवंबर तक कुल 163.30 लाख टन धान की खरीद एजेंसियों और एफसीआई द्वारा की जा चुकी है। इस दौरान हरियाणा की मंडियों से 53.62 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है।
अन्य राज्यों में हिमाचल से 33,430 टन, जम्मू कश्मीर से 24,510 टन, बिहार से 41,088 टन तथा आंध्र प्रदेश से 4.38 लाख टन धान की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है। इस दौरान केरल से 8,830 टन, तमिलनाडु से 4,97,389 टन तथा तेलंगाना से 11,85,412 टन के अलावा उत्तराखंड से 4,09,144 टन तथा उत्तर प्रदेश से 7,96,498 टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है। गुजरात से 4,488 टन धान की सरकारी खरीद हुई है।
केंद्र सरकार के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब से करीब 185 लाख टन और हरियाणा से 60 लाख टन धान की खरीद होने का अनुमान है।
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन नमी ज्यादा होने के कारण खरीद में तेजी मध्य अक्टूबर के बाद आई।
केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य,एमएसपी 2,300 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें