कुल पेज दृश्य

05 नवंबर 2024

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ग्वार गम का निर्यात 5.09 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान देश से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 5.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में ग्वार सीड की आवकों में दीपावली के अवकश के बाद बढ़ोतरी होगी। इसलिए ग्वार गम एवं ग्वार सीड की कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से सितंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़कर 2.27 लाख टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 2.16 लाख टन का ही हुआ था।

मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 2,343.16 करोड़ रुपये का हुआ है।

उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड की दैनिक आवक बढ़कर 46 से 48 हजार बोरियों की हो रही है। इसमें नए ग्वार सीड की हिस्सेदारी 42 से 44 हजार बोरियों की तथा पुरानी की चार से पांच हजार बोरियों की हो रही है। जानकारों के अनुसार दीपावली की छुट्टियों के बाद ग्वार सीड की आवक बढ़ने की उम्मीद है।

जानकारों के अनुसार चालू सीजन में ग्वार सीड की बुआई में आई कमी से उत्पादन अनुमान कम है, लेकिन ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग भी सीमित ही बनी हुई है।

उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड के भाव 4,500 से 5,300 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं, जबकि ग्वार गम के दाम जोधपुर में 10,600 से 10,700 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: