कुल पेज दृश्य

19 जून 2024

पशु आहार वालों की मांग बढ़ने से कपास खली तेज, बिनौला एवं कॉटन वॉश में मिलाजुला रुख

नई दिल्ली। तेल मिलों की बिक्री कमजोर होने के साथ ही पशु आहार निर्माताओं की मांग से घरेलू बाजार में शुक्रवार को कपास खली की कीमतें तेज हुई, जबकि इस दौरान बिनौला के साथ ही कॉटन वॉश की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा।


व्यापारियों के अनुसार कपास खली में खपत राज्यों की मांग बनी रहने की उम्मीद है, जबकि तेल मिलों को मौजूदा भाव पर पड़ते नहीं लग रहे। इसलिए कपास खली की मौजूदा कीमतों में और भी सुधार आने का अनुमान है।

सेलु में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली की कीमतें 40 रुपये तेज होकर 3,140 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इस दौरान भोकर में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली के दाम 20 रुपये बढ़कर 3,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। शाहपुर में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली के भाव 50 रुपये तेज होकर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। राजकोट में कपास खली के भाव तेज होकर 1,540 से 1,550 रुपये प्रति 50 किलो हो गए।

विदेशी बाजार में आज खाद्वय तेलों की कीमतों में मिलाजुला का रुख रहा, जबकि घरेलू बाजार में कॉटन वॉश की कीमतें स्थिर तेज हुई। धुले में कॉटन वॉश के दाम 915 रुपये प्रति 10 किलो  पर स्थिर हो गए। इस दौरान गुजरात डिलीवरी कॉटन वॉश के भाव 930 से 935 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर हो गए। जालना में कॉटन वॉश की कीमतें 905 रुपये प्रति दस किलो के पूर्व स्तर पर स्थिर हो गई। गुजरात में कॉटन आरएफ के दाम तेज होकर 965 रुपये प्रति 10 किलो हो गए।

विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में अभी सीमित तेजी, मंदी बनी रहने की उम्मीद है इसलिए घरेलू बाजार में भी इसके मौजूदा भाव में बड़ी तेजी के आसार नहीं है। गर्मी ज्यादा होने के कारण बिनौला तेल की घरेलू मांग सामान्य की तुलना में कमजोर हुई है।  

तेल मिलों की मांग कमजोर होने से बिनौले के भाव उत्तर भारत के राज्यों में स्थिर से नरम हुए। हरियाणा में बिनौले के भाव 2850 से 3050 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस दौरान श्रीगंगानगर लाइन में बिनौला के भाव 100 रुपये घटकर 2850 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बिनौला के दाम पंजाब में 2700 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: