कुल पेज दृश्य

10 जून 2024

कैस्टर सीड की दैनिक आवकों में कमी, तेल की निर्यात मांग से भाव में सुधार की उम्मीद

नई दिल्ली। गुजरात की मंडियों में कैस्टर सीड की दैनिक आवकों में पहले की तुलना में कमी आई है। साथ ही तेल की निर्यात मांग भी बराबर बनी हुई है, जिससे इसके भाव में आगे सुधार आने की उम्मीद है।


जानकारों के अनुसार चालू महीने में कैस्टर तेल का निर्यात बढ़कर 50 हजार टन होने का अनुमान है। अत: निर्यातकों की मांग बनी रहने से इसकी कीमतों में सुधार आयेगा। कांडला डिलीवरी कैस्टर तेल की कीमतें शनिवार को बढ़कर 1162-1166 रुपये प्रति 10 किलो हो गई।

गुजरात की मंडियों में कैस्टर सीड के दाम 5 रुपये तेज होकर 1,110 से 1,135 रुपये प्रति 20 किलो हो गए, जबकि इसकी दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई। गुजरात से कैस्टर सीड की आवक करीब 62,000 बोरियों की हुई, इसके अलावा राजस्थान की मंडियों में करीब 12,000 बोरियों की आवक हुई, अन्य राज्यों की 5,000 बोरियों को मिलाकर देशभर के राज्यों में कुल आवक लगभग 80,000 बोरियों की हुई।

व्यापारियों के अनुसार राजकोट में कैस्टर सीड के भाव 1,090 से 1,116 रुपये, जूनागढ़ में 1,080 से 1,115 रुपये तथा गोंडल में इसके भाव 1,090 से 1,116 रुपये प्रति 10 किलो बोले गए।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू साल के पहले चार महीनों में कैस्टर तेल का निर्यात 235,103 टन का हुआ है।

कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू फसल सीजन 2023-24 में देश में कैस्टर सीड का उत्पादन 19.13 लाख टन होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: