कुल पेज दृश्य

10 जून 2024

अप्रैल में ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 31 फीसदी की बढ़ोतरी - एपीडा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल में ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 30.88 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 39,513 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 430,190 टन का ही हुआ था।


व्यापारियों के अनुसार ग्वार सीड की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में सीमित मात्रा में ही हो रही है, लेकिन ग्वार गम पाउडर में स्थानीय मांग सीमित होने के कारण इनकी कीमतों में सीमित तेजी, मंदी बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी ने चालू मानसूनी सीजन में देशभर के राज्यों में सामान्य बारिश होने की भविष्यवाणी की हुई है, जिस कारण मौजूदा कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है।

सप्ताह भर में ग्वार गम और सीड की कीमतों में नरमी आई है, क्योंकि अनुकूल मौसम के कारण जहां प्लांट वाले जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रहे हैं, वहीं स्टॉकिस्टों की बिकवाली भी पहले की तुलना में बढ़ी है। ग्वार गम पाउडर के दाम जोधपुर में 10,700 से 10,800 रुपये और ग्वार सीड के भाव 5,450 से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि पशु आहार वालों की मांग से इस दौरान ग्वार चूरी की कीमतों में 25 से 50 रुपये की तेजी आकर दाम 3,000 से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

सिरसा मंडी में ग्वार सीड के दाम गुरुवार को 4,500 से 5,125 रुपये तथा गोलूवाला मंडी में इसके भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। उधर संगरिया मंडी में ग्वार सीड के भाव 4,800 से 5,050 रुपये तथा आदमपुर मंडी में बोली पर इसके दाम 5,190 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: