कुल पेज दृश्य

10 जून 2024

हैफेड 52,114 टन सरसों की बिक्री ई नीलामी के माध्यम से करेगी

नई दिल्ली। हरियाणा की विभिन्न मंडियों में हैफेड 52,114 टन सरसों की बिक्री तीन ई नीलामी के माध्यम से करेगी। व्यापारियों के अनुसार हैफेड की बिक्री से घरेलू हाजिर बाजार में कीमतों पर दबाव बन सकता है।


सूत्रों के अनुसार हैफेड द्वारा पहली ई नीलामी 11 जून 2024 को 15,240.24 टन सरसों की भिवानी, हिसार, जींद, सोनीपत, रोहतक और सिरसा केंद्रों से की जायेगी। इसके अलावा दूसरी ई नीलामी 12 जून 2024 को 20,743.61 टन सरसों की फतेहाबाद एवं सिरसा जिलें में स्थिर हैफेड के केंद्रों से की जायेगी।

इसके अलावा निगम द्वारा तीसरी ई नीलामी 16,130.04 टन सरसों की 13 जून 2024 को की जायेगी।

उद्योग के अनुसार हैफेड और नेफेड के पास सरसों का कुल स्टॉक करीब 27 लाख टन का है। चालू रबी विपणन सीजन में हैफेड के साथ ही नेफेड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 19.50 लाख टन सरसों की खरीद की थी, जबकि इनके पास पुराना करीब 7.50 लाख टन सरसों का स्टॉक बचा हुआ था।

घरेलू बाजार में पिछले तीन दिनों से सरसों की कीमतों में तेजी बनी हुई है, जिसका प्रमुख कारण विश्व बाजार में खाद्वय तेलों के दाम तेज होना है। व्यापारियों के अनुसार हैफेड की बिकवाली से घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों पर दबाव बनेगा, तथा मौजूदा कीमतों में नरमी आ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: