कुल पेज दृश्य

30 अप्रैल 2024

चालू समर में धान एवं दलहन के साथ ही तिलहन तथा मोटे अनाजों की बुआई बढ़ी

नई दिल्ली। चालू समर सीजन में धान के साथ ही दलहन एवं तिलहन तथा मोटे अनाज की बुआई 5.88 फीसदी बढ़कर 68.17 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले समर सीजन में इनकी बुआई केवल 64.38 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।


कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू समर सीजन में 26 अप्रैल 24 तक देशभर के राज्यों में धान की रोपाई 8.89 फीसदी बढ़कर 29.87 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी रोपाई केवल 27.43 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

दलहनी फसलों की बुआई चालू समर में बढ़कर 16.38 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि  पिछले साल की समान अवधि के 16.18 लाख हेक्टेयर में तुलना में बढ़ी है। इस दौरान मूंग की बुआई 13.30 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 2.85 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 12.88 लाख हेक्टेयर और 3.01 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

मोटे अनाजों की बुआई बढ़कर चालू समर सीजन में 11.91 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 11.05 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। मोटे अनाजों में मक्का की 6.75 लाख हेक्टेयर में तथा बाजरा की 4.64 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 6.21 और 4.45 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। ज्वार की बुआई 38 हजार हेक्टेयर में तथा रागी की 13 हजार हेक्टेयर में हुई है।

चालू समर सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई बढ़कर 10.01 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 9.71 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी। तिलहनी फसलों में मूंगफली की बुआई 4.61 लाख हेक्टेयर में, शीशम की 4.82 लाख हेक्टेयर में तथा सनफ्लावर की 33,000 हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4.57 लाख हेक्टेयर में, 4.58 लाख हेक्टेयर में तथा 30,000 हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य तिलहनी फसलों की बुआई 24 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: