कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2024

केंद्र सरकार ने पीली मटर के आयात की समय सीमा को 30 जून तक बढ़ाया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पीली मटर के आयात के समय सीमा की अवधि को 30.04.2024 से बढ़ाकर 30.06.2024 तक कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पीली मटर के आयात का आयात 30 जून 2024 तक किया जा सकेगा।


सूत्रों के अनुसार मार्च अंत तक देश में 7.80 लाख टन पीली मटर का आयात हो चुका है।

मुंबई में कनाडा की पीली मटर के दाम 25 रुपये तेज होकर 4,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान हजिरा बंदरगाह पर रसिया की पीली मटर के दाम 25 रुपये बढ़कर 4,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मुंद्रा बंदरगाह पर रसिया की पीली मटर के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 4,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

कानपुर में देसी मटर के भाव 50 रुपये कमजोर होकर 4,450 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: