कुल पेज दृश्य

12 अप्रैल 2024

मार्च में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात एक फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। मार्च में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात एक फीसदी बढ़कर 1,182,152 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल मार्च में इनका आयात 1,172,293 टन का हुआ था। मार्च 2024 के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,149,681 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 32,471 टन का हुआ है।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2023-24 के पहले पांच महीनों नवंबर 23 से मार्च 24 के दौरान देश में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 17 फीसदी घटकर 5,830,115 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 7,060,193 टन का हुआ था।

अन्य खाद्वय तेलों की तुलना में पाम तेल की कीमतें तेज हैं। इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन में कमी आने के साथ ही स्टॉक कम होने के कारण आपूर्ति में कमी आई है। तीसरे महीने में बीएमडी पर वायदा कीमतें 4,400 रिंगिट प्रति टन को पार कर गई थी। 5 अप्रैल को, सीपीओ की कीमत 1045 डॉलर प्रति टन, सीएंडएफ थी, जबकि इस दौरान क्रूड सूरजमुखी तेल का भाव 975 डॉलर प्रति टन और क्रूड सोयाबीन तेल का 1025 अमेरिकी डॉलर प्रति टन पर था। अत: पाम तेल की तुलना में अन्य खाद्वय तेलों के दाम सस्ते होने के कारण आयातकों ने अन्य खाद्वय तेलों का आयात ज्यादा मात्रा में किया। भारत ने पिछले दो महीनों में रिकॉर्ड मात्रा में सूरजमुखी तेल का आयात किया। फरवरी में 297,000 टन और मार्च में 446,000 टन सूरजमुखी तेल का आयात हुआ।

मार्च 2024 के दौरान पाम तेल और सॉफ्ट तेलों के बीच का अनुपात 42 फीसदी पाम तेल की तुलना में लगभग 58 फीसदी सॉफ्ट तेल हो गया। मार्च में रिफाइंड पाम तेल भी पिछले महीने के 125,000 टन से घटकर 94,000 टन ही रह गया। 23 नवंबर से 24 मार्च के दौरान रिफाइंड पाम तेल का कुल आयात पिछले साल की समान अवधि के 989,000 टन की तुलना में थोड़ा कम होकर 887,000 टन रहा।

फरवरी के मुकाबले मार्च में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी का रुख रहा। मार्च में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 988 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि फरवरी में इसका दाम 903 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम बढ़कर मार्च में 1,018 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि फरवरी में इसका भाव 933 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव मार्च में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 995 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि फरवरी में इसका भाव 924 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर फरवरी के 920 डॉलर से बढ़कर मार्च में 964 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: