कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2024

सीसीआई के पास 28.59 लाख गांठ कॉटन का स्टॉक, कुल आवक 261 लाख गांठ से ज्यादा

नई दिल्ली। कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सीसीआई के पास पहली अप्रैल 2024 को कॉटन का 28.59 लाख गांठ, एक गांठ 170 किलो का स्टॉक बचा हुआ है, तथा देशभर की मंडियों में इस दौरान 261.06 लाख गांठ कॉटन की आवक हो चुकी है।


सूत्रों के अनुसार सीसीआई ने पहली अक्टूबर से शुरू हुए चालू फसल सीजन 2023-24 में 32.81 लाख गांठ कॉटन की खरीद की थी, जिसमें से निगम अभी तक 4.22 लाख गांठ की बिक्री कर चुकी है। अत: निगम के पास पहली अप्रैल 2024 को 28.59 लाख गांठ कॉटन का स्टॉक बचा हुआ है। 31 मार्च को निगम ने 25,500 गांठ कॉटन की बिक्री की थी।

सीसीआई के अनुसार 1 अप्रैल 2024 तक देशभर की मंडियों में कॉटन की आवक 261.06 लाख गांठ की हो चुकी है। फसल सीजन 2023-24 में देश में कॉटन का कुल उत्पादन 316.6 लाख गांठ होने का अनुमान है।

हालांकि केंद्रीय कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2023-24 के दौरान देश में कपास का उत्पादन 323.11 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो होने का अनुमान है।

गुजरात के अहमदाबाद में 29 शंकर-6 किस्म की कॉटन के भाव 250 रुपये तेज होकर दाम 60,800 से 61,200 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-356 किलो हो गए।

देशभर की मंडियों में मंगलवार को कपास की आवक 60,900 गांठ, एक गांठ-170 किलो की हुई।

घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स के साथ ही एनसीडीएक्स पर आज शाम को कॉटन की कीमतों में शाम को नरमी का रुख रहा। आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमतों में शाम के सत्र में गिरावट दर्ज की गई।

स्पिनिंग मिलों की मांग सुधरने से गुजरात के में कॉटन की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। व्यापारियों के अनुसार मार्च क्लोजिंग के कारण पिछले सप्ताह स्पिनिंग मिलों ने कॉटन की खरीद सीमित मात्रा में ही की थी, जबकि अधिकांश छोटी स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक कम है इसलिए मिलों को चालू महीने में कॉटन की खरीद करनी होगी। ऐसे में कॉटन की कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। वैसे भी उधर उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में आगामी दिनों में कमी आने का अनुमान है। 

कोई टिप्पणी नहीं: