कुल पेज दृश्य

22 अप्रैल 2024

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश से डीओसी का रिकॉर्ड निर्यात - एसईए

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से मार्च के दौरान डीओसी का रिकार्ड 48.85 लाख टन का निर्यात हुआ है, जबकि इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान 43.81 लाख का निर्यात हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से मार्च के दौरान डीओसी का मात्रा के हिसाब से 4,885,437 टन का एवं मूल्य के हिसाब से 15,370 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश से मात्रा के हिसाब से 4,336,287 टन एवं मूल्य के हिसाब से 11,400 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। अत: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान मात्रा के हिसाब से डीओसी के निर्यात में 13 फीसदी एवं मूल्य के हिसाब से 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

एसईए के अनुसार मार्च 2024 में डीओसी का निर्यात 13 फीसदी घटकर 395,382 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल मार्च में इनका निर्यात 575,958 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सोया डीओसी का कुल निर्यात बढ़कर 21.33 लाख टन का हुआ है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 10.22 लाख टन से ज्यादा है। क्योंकि भारतीय सोया डीओसी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी थी। हालांकि, वर्तमान में 15 अप्रैल, 2024 तक भारतीय सोया डीओसी का एक्स कांडला भाव 490 डॉलर प्रति टन पर है, जबकि अर्जेंटीना की सोया डीओसी का दाम सीआईएफ रॉटरडैम 417 डॉलर प्रति टन है। अत: भारतीय सोया डीओसी को अर्जेंटीना से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर आने वाले महीनों में इसकी निर्यात मात्रा पर पड़ने की आशंका है।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश से सरसों डीओसी का निर्यात 22.13 लाख टन का हुआ है जोकि वित्त वित्त वर्ष 2022-23 के 22.97 लाख टन के मुकाबले थोड़ा कम है। देश में पिछले तीन साल से सरसों डीओसी का उत्पादन लगातार बढ़ा है। हालांकि सरसों डीओसी के उत्पादन में आने वाले महीनों में पेराई में असमानता के कारण कमी आने की संभावना है। वैसे भी विश्व बाजार में सोया डीओसी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण सरसों डीओसी के निर्यात सौदों में हाल ही में कमी दर्ज की गई।

भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव मार्च में औसतन 491 डॉलर प्रति टन है, जबकि फरवरी में इसका औसत दाम 506 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का दाम घटकर मार्च में भारतीय बंदरगाह पर 285 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि फरवरी में इसका भाव 311 डॉलर प्रति टन था। कैस्टर डीओसी का दाम भारतीय बंदरगाह पर मार्च में बढ़कर 80 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि फरवरी में इसके दाम 78 डॉलर प्रति टन थे।

कोई टिप्पणी नहीं: