कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2023

फरवरी में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 9 फीसदी बढ़ा - उद्योग

नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2022-23 (नवंबर-22 से अक्टूबर-23) के फरवरी महीने में देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9 फीसदी बढ़कर 1,114,481 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल फरवरी-22 में इनका आयात 1,019,997 टन का हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों नवंबर एवं फरवरी में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात इसके पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर 5,887,900 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल नवंबर से फरवरी के दौरान इनका आयात 4,691,158 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार जनवरी 2023 की तुलना में देश में फरवरी 2023 में वनस्पति तेलों का आयात 33 फीसदी कम हो गया। फरवरी में पाम ऑयल का आयात 8.34 लाख टन से 30 फीसदी घटकर 5.86 लाख टन का रह गया जबकि सोयाबीन तेल का आयात 3.67 लाख टन से 3 फीसदी घटकर 3.56 लाख टन का रह गया। इस दौरान सूरजमुखी तेल का आयात 4.61 लाख टन से 66 फीसदी घटकर 1.57 लाख टन का रह गया।

चालू तेल वर्ष के पहले चार महीनों में आरबीडी पामोलिन का आयात बढ़कर 8.20 लाख टन का हो गया, जो कुल पाम तेल आयात का लगभग 22.5 फीसदी है। अत: आरबीडी पामोलिन का आयात बढ़ने से घरेलू रिफाइनिंग उद्योग को नुकसान हो रहा है। इसलिए आरबीडी पामोलिन पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क के साथ ही 7.5 फीसदी अतिरिक्त कृषि उपकर लगाकर सीपीओ और रिफाइंड पामोलिन/पाम ऑयल के बीच शुल्क अंतर को मौजूदा 7.5 फीसदी से बढ़ाकर कम से कम 15 फीसदी करने की जरूरत है।

एसईए के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 5,450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि विभिन्न मंडियों में सरसों एमएसपी से कम से कम 300 से 400 रुपये प्रति किलो नीचे बिक रही है। अत: सभी प्रमुख मंडियों में नेफेड द्वारा सरसों की खरीद एमएसपी पर तत्काल शुरू करने की आवश्यकता है।

जनवरी के मुकाबले फरवरी में आरबीडी एवं क्रूड पाम तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव तेज होकर 1,002 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जनवरी में इसका भाव 982 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का भाव फरवरी में बढ़कर 1,015 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जनवरी में इसका भाव 997 डॉलर प्रति टन था। हालांकि क्रूड सोयाबीन तेल का भाव जनवरी के 1,285 डॉलर से घटकर फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर 1,274 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव जनवरी के 1,295 डॉलर प्रति टन से घटकर फरवरी में 1,224 डॉलर प्रति टन रह गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: