कुल पेज दृश्य

11 मार्च 2023

अप्रैल से जनवरी के दौरान बासमती तथा गैर बासमती चावल के निर्यात में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 10 महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान जहां बासमती चावल के निर्यात में 18.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं इस दौरान गैर बासमती चावल का निर्यात 3.91 फीसदी बढ़ा है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से जनवरी के दौरान बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 36.55 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 30.88 लाख टन का ही हुआ था।

गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी के दौरान 3.91 फीसदी बढ़कर 145.62 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 140.14 लाख टन का ही हुआ था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार के अनुसार मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से जनवरी के दौरान बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 30,514 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 20,111 करोड़ रुपये का ही हुआ था।

गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी के दौरान मूल्य के हिसाब से बढ़कर 41,273 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 37,221 करोड़ रुपये का ही हुआ था।

जानकारों के अनुसार चालू सप्ताह में पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के नया बाजार में बासमती चावल की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया है, तथा आगामी दिनों में मांग बढ़ने की उम्मीद है। हरियणा लाईन से डीपी पूसा सफेद सेला चावल का व्यापार 8200 से 8300 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर हुआ। इस दौरान 1,718 स्टीम का व्यापार पंजाब लाइन से 8800 से 8850 पये प्रति क्विंटल की दर से हुए। 1,401 स्टीम चावल का व्यापार हरियाणा से 9000 से 9100 रुपये प्रति क्विंटल की पर हुआ।  

घरेलू मंडियों में धान की आवक घटकर सीमित मात्रा में ही हो रही है, साथ ही मिलर्स की मांग भी कमजोर होने से धान की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। नरेला मंडी में शनिवार को 1,718 किस्म के धान के भाव 4,260 रुपये, ताज किस्म के धान के भाव 3,152 रुपये एवं आरएच-10 किस्म के धान के भाव 2,928 रुपये प्रति क्विंटल रहे। पंजाब की कोटकपूरा मंडी में पूसा 1,121 किस्म के धान के भाव 4250 से 4515 रुपये, 1,718 किस्म के धान के भाव 4000 से 4450 रुपये प्रति क्विंटल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: