कुल पेज दृश्य

22 मार्च 2023

चालू रबी सीजन में सरसों का उत्पादन बढ़कर 115.25 लाख टन होने का अनुमान - एसईए

नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में देश में उत्पादन का उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़कर 115.25 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 110 लाख टन का हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चालू रबी में औसतन प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 1,203 किलोग्राम की बैठ रही है। एसईए के अनुसार चालू रबी में सरसों की बुआई 95.77 लाख हेक्टेयर में होने का अनुमान है, जबकि कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में 98.02 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अपने दूसरे आरंभिक अनुमान में चालू रबी में 119.63 लाख टन सरसों के उत्पादन का अनुमान जारी किया है।

एसईए के अनुसार चालू रबी में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में सरसों का उत्पादन 44.95 लाख टन, मध्य प्रदेश में 18.03 लाख टन और उत्तर प्रदेश में 16.69 लाख टन के उत्पादन का अनुमान है। अन्य राज्यों में हरियाणा में 11.47 लाख टन, पश्चिम बंगाल में 7.42 लाख टन, गुजरात में पांच लाख टन, छत्तीसगढ़ में एक लाख टन, बिहार में 1.53 लाख टन और असम में 1.89 लाख टन होने का अनुमान है। 

कोई टिप्पणी नहीं: