गौरतलब है मंडियों में धान की आवक और क्वालिटी दोनों घटने लगी है जिस कारण कल भी जीरी में 100 से 200 की तेज़ी देखी गई।पहले ही धान कम है और बाहर ऑर्डर अधिक होते दिखाई दे रहे हैं और चावल के दाम और बढ़ा कर मांग रहे हैं।
जिस कारण 1509 जीरी 3800 व्हाइट सेला 6800 गोल्डन 7400 रंग वाला गोल्डन 7100 स्टीम 7700 तक बिक रही है।वहीं सुगंधा जीरी 3100 ताज जीरी 3000 तक उत्तरप्रदेश की मंडियों में ही बिक गई।और चावल 6000 सेला में भी इनका बिकवाल फिलहाल नहीं है।वहीं rh 10 सेला 5100 और गोल्डन 5400 तक बिक गया।
बासमती जीरी 5800 तक हरियाणा की मंडियों में बिक गई 1401 4000 से 4100 और पीबी1 3900 तक मंडियों में बिकने लगी।अभी बाहर और तेज़ी की उम्मीद है क्योंकि भारत और अन्य देशों में माल की कमी बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें