कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2022

चालू पेराई सीजन में पंद्रह नवंबर तक चीनी का उत्पादन घटा - उद्योग

नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन अक्टूबर से सितंबर में पहली अक्टूबर 22 से 15 नवंबर 22 के दौरान देशभर में 19.9 लाख टन चीनी का उत्पादन ही हुआ है, जोकि इसके पिछले साल की समान अवधि के 20.8 लाख टन से थोड़ा कम है।


हालांकि चालू पेराई सीजन में देशभर में 321 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 308 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही थी।

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन, इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में 15 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में जहां 3.6 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, वहीं महाराष्ट्र में 8.6 लाख टन, कर्नाटक में 6.1 लाख टन, गुजरात में 6 हजार टन, तमिलनाडु में 8 हजार टन और अन्य राज्यों में 2 हजार टन चीनी का उत्पादन हुआ है।

इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में चीनी मिलें अभी तक करीब 35 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे कर चुकी हैं, जिसमें से अक्टूबर में 2 लाख टन की शिपमेंट भी हो चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में 4 लाख टन चीनी के निर्यात की शिपमेंट हो चुकी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: